सलमान खान ने ऐसी की ऋतिक की मदद - Salman Khan helped Hrithik Roshan

सलमान खान ने ऐसी की ऋतिक की मदद - Salman Khan helped Hrithik Roshan, इसमें एक्टर बनने के लिए सलमान खान ने बॉडी बनाने के लिए टिप्स की जानकारी दी है।

Salman Khan helped Hrithik Roshan

आज फिटनेस के लिए मशहूर ऋतिक रोशन फिल्मों में आने से पहले बेहद दुबले-पतले थे। जब उन्हें पता चला कि उनके पिता फिल्म 'कहो ना प्यार है' से उन्हें लॉन्च कर रहे हैं, तो बॉडी बनाने के लिए वे सलमान खान के पास गए। ऋतिक ने बिग बॉस में इस मुलाकात का मजेदार और भावुक किस्सा साझा किया।

ऋतिक ने सलमान की तारीफ में कहा, "मैं मदद के लिए सिर्फ सलमान खान के पास गया था। मैं बहुत पतला था, और मेरे पिता मुझे हीरो बनाना चाहते थे, पर मैं दिखता जीरो था। मैंने सोचा, कौन मेरी मदद कर सकता है? सलमान ने मुझे अपने जिम की चाबियां दीं और कहा, 'ये तुम्हारा है, जो चाहो करो।' उनकी बात मेरे दिल को छू गई।"


ऋतिक ने बताया कि सलमान आधी रात को कॉल कर उन्हें जिम बुलाते थे। रात 2 बजे कॉल देख ऋतिक हैरान होते, लेकिन सलमान कहते, "आ जाओ, मजा आएगा।" इस तरह सलमान की मदद से ऋतिक ने 'कहो ना प्यार है' के लिए बॉडी बनाई।

बिग बॉस में ऋतिक ने कहा, "18-19 साल की उम्र में सलमान पहले शख्स थे, जिन्होंने मुझमें भरोसा दिखाया और कहा कि मैं कुछ कर सकता हूं। मैंने कभी पब्लिकली उन्हें थैंक्यू नहीं कहा। आज मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।" इस पर सलमान ने कहा, "आप बहुत काबिल हैं।"

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Khatu Team

Welcome to all of you from Khatu Blog Team. Jai Shri Shyam

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने