Khatu Shyam Mandir Open or Closed? - खाटू श्याम मंदिर इस दिन बंद रहेगा, इसमें खाटू श्याम मंदिर के पट 24 मई 2023 को बंद रहने की सूचना दी गई है।

Khatu Shyam Mandir Is Din Band Rahega

सभी श्याम भक्तों के लिए सूचना है कि श्री श्याम प्रभू की विशेष सेवा पूजा और तिलक होने की वजह से 24 मई 2023 को श्याम मंदिर में दर्शन के लिए पट बंद रहेंगे।

मंदिर कमेटी ने अपनी लेटर हेड पर श्याम भक्तों से अपील करते हुए कहा है कि बाबा श्याम के दर्शन दिनांक 23 मई 2023 को रात्रि 10:30 बजे से दिनांक 24 मई 2023 को सायं 5 बजे तक आम दर्शनों के लिए बंद रहेंगे।

सायं 5 बजे के बाद मे सभी श्याम भक्त बाबा के दर्शन कर सकते हैं। सभी श्याम भक्तों को इस बात का ध्यान रखते हुए और असुविधा से बचने के लिए सायं 5 बजे के बाद ही बाबा श्याम के दर्शनों के लिए खाटू श्याम मंदिर आना चाहिए।

Shyam Mandir Committee Notice on Temple Status


लेखक

उमा व्यास {एमए (शिक्षा), एमए (लोक प्रशासन), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (इतिहास), बीएड}

अस्वीकरण

यह जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए दी गई है, इसलिए पाठकों को इसे केवल सूचना के रूप में लेना चाहिए। इसके अलावा इसके किसी भी इस्तेमाल की जिम्मेदारी खुद यूजर की होगी।

सोशल मीडिया पर खाटू से जुड़ें