खाटू श्याम मंदिर इस दिन बंद रहेगा - Khatu Shyam Mandir Open or Closed?, इसमें खाटू श्याम मंदिर के पट 22 सितंबर 2023 को बंद रहने की सूचना दी गई है।
सभी श्याम भक्तों के लिए सूचना है कि श्री श्याम प्रभु की विशेष सेवा पूजा और तिलक होने की वजह से 22 सितंबर 2023 को श्याम मंदिर के पट दर्शन के लिए बंद रहेंगे।
मंदिर कमेटी ने अपनी लेटर हेड पर श्याम भक्तों से अपील करते हुए कहा है कि दिनांक 21 सितंबर 2023 को रात्रि 10:30 बजे से दिनांक 22 सितंबर को सायं 5 बजे तक बाबा श्याम के दर्शन बंद रहेंगे।
सायं 5 बजे के बाद में सभी श्याम भक्त बाबा के दर्शन कर सकते हैं।
सभी श्याम भक्तों को इस बात का ध्यान रखते हुए और असुविधा से बचने के लिए सायं 5 बजे के बाद ही बाबा श्याम के दर्शनों के लिए खाटू श्याम मंदिर आना चाहिए।
ये भी पढ़ें खाटू श्याम मंदिर में दर्शन की पूरी प्रक्रिया
लेखक
उमा व्यास {एमए (शिक्षा), एमए (लोक प्रशासन), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (इतिहास), बीएड}
Tags:
News
जय श्री श्याम।
जवाब देंहटाएं