बॉलीवुड के ही-मैन की प्रेरणादायक जीवन यात्रा

बॉलीवुड के ही-मैन की प्रेरणादायक जीवन यात्रा - Dharmendra, इसमें हिंदी फिल्मों के एक्शन किंग, गरम धरम के जीवन, करियर और फिल्मी सफर की जानकारी दी है।

Dharmendra

धर्मेंद्र, जिन्हें 'गरम धरम', 'ही-मैन' और 'एक्शन किंग' के नाम से जाना जाता है, भारतीय सिनेमा के चमकते सितारे हैं। 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के सहनेवाल गांव में जन्मे, उन्होंने किसान परिवार से निकलकर बॉलीवुड के शिखर तक का सफर तय किया।

89 साल की उम्र में भी वे फिटनेस के प्रतीक हैं और 2025 में 'इक्कीस' व 'मैंने प्यार किया फिर से' जैसी फिल्मों से दर्शकों को उत्साहित कर रहे हैं।

प्रारंभिक जीवन

धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है। पंजाबी जाट परिवार में जन्मे, उनके पिता केवल कृष्ण सिंह देओल स्कूल हेडमास्टर और मां सतवंत कौर गृहिणी थीं। सहनेवाल और लालटन कलां में पढ़ाई की, 1952 में फगवाड़ा से मैट्रिक पास किया।

फिल्मों का शौक ऐसा था कि वे 'दिल्लगी' 40 बार देख चुके थे। 1954 में प्रकाश कौर से शादी हुई, जिनसे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता हुए। 1953 में फिल्मफेयर टैलेंट हंट जीतकर 1960 में मुंबई पहुंचे।

करियर की शुरुआत

1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरा' से डेब्यू किया, जहां उन्हें 51 रुपये मिले। 'आनपढ़', 'शादी' और 'आए मिलन की बेला' से रोमांटिक हीरो बने। 1966 की 'फूल और पत्थर' ने उन्हें 'ही-मैन' बनाया, जो साल की सबसे हिट फिल्म थी।

'अनपढ़', 'बंदिनी', 'हकीकत', 'सत्यकाम' और 'चुपके चुपके' से गंभीर अभिनय का लोहा मनवाया। 'मेरा गांव मेरा देश' ने उन्हें एक्शन स्टार बनाया।


शोले और सुनहरा दौर

1975 की 'शोले' में वीरू के किरदार ने उन्हें अमर कर दिया। हेमा मालिनी के साथ उनकी केमिस्ट्री और डायलॉग मशहूर हुए। 'सीता और गीता', 'जुगनू', 'धरम वीर', 'चरस' और 'हुक्मत' जैसी हिट्स दीं।

हेमा के साथ 28 फिल्मों में जोड़ी बनी। 1987 में 7 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड बनाया। विजेता फिल्म्स शुरू कर सनी ('बेताब') और बॉबी ('बरसात') को लॉन्च किया। 'घायल' ने नेशनल अवॉर्ड जीता।

निजी जीवन

'शोले' की शूटिंग पर हेमा मालिनी से प्यार हुआ। 1980 में उनसे शादी की, जो विवादास्पद रही। हेमा से दो बेटियां ईशा और अहाना हैं।

वे लोनावाला के फार्महाउस में योग, साइकिलिंग और बैडमिंटन का शौक रखते हैं। 2023 में उन्होंने बॉलीवुड पर परिवार की उपेक्षा का आरोप लगाया। 2025 में उनकी मौत की अफवाहें फर्जी थीं।

बाद का करियर

1990 के दशक में 'क्षत्रिय' और 'तहलका' कीं, लेकिन कुछ बी-ग्रेड फिल्मों से इमेज प्रभावित हुई। 2007 में 'लाइफ इन अ... मेट्रो', 'अपने' और 'जॉनी गद्दार' से कमबैक किया। 'यमला पगला दीवाना' हिट रहा। 2023 में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 2024 में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में सराहना मिली।

2025 में 'इक्कीस' और 'मैंने प्यार किया फिर से' रिलीज होंगी। जून 2025 में स्पीडबोट राइड का वीडियो वायरल हुआ। टीवी पर 'इंडियाज गॉट टैलेंट' जज बने और 2023 में 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' में सलीम चिश्ती का रोल किया।

राजनीति और सम्मान

2004-2009 तक बीकानेर से बीजेपी सांसद रहे, लेकिन उपस्थिति पर आलोचना हुई। 1997 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट, 2012 में पद्म भूषण और 2020 में न्यू जर्सी से लाइफटाइम अचीवमेंट मिला।

विरासत

60 सालों में 300+ फिल्में कीं, पंजाबी और बंगाली सिनेमा में भी काम किया। उनकी वर्सेटाइलिटी ने उन्हें हर पीढ़ी का फेवरेट बनाया।

2025 में 89 की उम्र में योग और संगीत से फिटनेस मंत्र साझा कर फैंस को प्रेरित कर रहे हैं। वे कहते हैं, "उम्र का अहसास तब तक नहीं होता, जब तक कोई याद न दिलाए!"

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

इस लेख में शैक्षिक उद्देश्य के लिए दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्रोतों से ली गई है जिनकी सटीकता एवं विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। आलेख की जानकारी को पाठक महज सूचना के तहत ही लें क्योंकि इसे आपको केवल जागरूक करने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
Khatu Team

Welcome to all of you from Khatu Blog Team. Jai Shri Shyam

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने