Khatu Shyam Falgun Lakhi Mela Date - 2023 में खाटू मेला कब भरेगा?, इसमें 2023 में खाटू श्याम के मेले की तारीख सहित जानकारी है।
इस वर्ष 2023 मे श्याम की खाटू नगरी मे बाबा का लक्खी मेला 22 फरवरी से 4 मार्च तक ग्यारह दिनों के लिए भरेगा. इस वार्षिक फाल्गुन मेले के लिए मंदिर कमेटी ने तैयारियाँ शुरू कर दी है.
मेले मे इस बार 20 लाख से ज्यादा श्याम भक्तों के आने की उम्मीद है. मेले की सारी व्यवस्थाओं को प्रशासन के सहयोग से श्री श्याम मंदिर कमेटी संभालेगी.
गौरतलब है कि फागोत्सव यानि फाल्गुन लक्खी मेला खाटू श्याम मंदिर द्वारा आयोजित होने वाला सबसे प्रमुख त्योहार है जिसमे लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य बाबा श्याम के दर्शनों के लिए सम्पूर्ण भारत से खाटू आते हैं.
रींगस से खाटू तक के मार्ग मे श्याम भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारे लगे होते हैं. इस रास्ते पर बहुत से श्याम भक्त बाबा के जयकारे लगाते, निशान हाथ मे लेकर पद यात्रा करते हैं.
लेखक
उमा व्यास {एमए (शिक्षा), एमए (लोक प्रशासन), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (इतिहास), बीएड}
अस्वीकरण
लेख में दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन स्रोतों से ली गई हो सकती है जिनकी सटीकता और विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है।
यह जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए दी गई है, इसलिए पाठकों को इसे केवल सूचना के रूप में लेना चाहिए। इसके अलावा इसके किसी भी इस्तेमाल की जिम्मेदारी खुद यूजर की होगी।
लेख में व्यक्त कोई भी जानकारी, तथ्य या विचार Khatu.co.in के नहीं हैं। लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता, व्यावहारिकता या सत्यता के लिए Khatu.co.in जिम्मेदार नहीं है।
सोशल मीडिया पर खाटू से जुड़ें
0 टिप्पणियाँ
श्याम बाबा की कृपा पाने के लिए कमेन्ट बॉक्स में - जय श्री श्याम - लिखकर जयकार जरूर लगाएँ और साथ में बाबा श्याम का चमत्कारी मंत्र - ॐ श्री श्याम देवाय नमः - जरूर बोले।