2024 में खाटू मेला कब भरेगा? - Khatu Shyam Falgun Lakhi Mela Date, इसमें 2024 में खाटू श्याम के फाल्गुन लक्खी मेले की तारीख सहित जानकारी है।
इस वर्ष 2024 में श्याम की खाटू नगरी में बाबा का लक्खी मेला फरवरी के अंतिम सप्ताह से लेकर मार्च के दूसरे सप्ताह के बीच भरने की संभावना है. इस वार्षिक फाल्गुन मेले के लिए मंदिर कमेटी ने तैयारियाँ शुरू कर दी है.
मेले मे इस बार 20 लाख से ज्यादा श्याम भक्तों के आने की उम्मीद है. मेले की सारी व्यवस्थाओं को प्रशासन के सहयोग से श्री श्याम मंदिर कमेटी संभालेगी.
गौरतलब है कि फागोत्सव यानि फाल्गुन लक्खी मेला खाटू श्याम मंदिर द्वारा आयोजित होने वाला सबसे प्रमुख त्योहार है जिसमें लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य बाबा श्याम के दर्शनों के लिए सम्पूर्ण भारत से खाटू आते हैं.
रींगस से खाटू तक के मार्ग मे श्याम भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारे लगे होते हैं. इस रास्ते पर बहुत से श्याम भक्त बाबा के जयकारे लगाते, निशान हाथ मे लेकर पद यात्रा करते हैं.
ये भी पढ़ें खाटू श्याम मंदिर में दर्शन की पूरी प्रक्रिया
लेखक
उमा व्यास {एमए (शिक्षा), एमए (लोक प्रशासन), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (इतिहास), बीएड}
Tags:
News