खाटू श्याम में क्या देखें? - Khatu Shyam Me Ghumne Ki Jagah, इसमें खाटूश्यामजी के कुछ दर्शनीय स्थलों यानि घूमने की जगहों के बारे में बताया गया है।
खाटूश्यामजी एक धार्मिक शहर है और खाटू धाम या खाटू नगरी के नाम से जाना जाता है। यह शीश के दानी बाबा श्याम की भूमि है। बर्बरीक का सिर खाटू में मिला था और यह सिर अब श्याम मंदिर में पूजा जाता है।
धार्मिक और ऐतिहासिक शहर होने के कारण यहां कुछ दर्शनीय स्थल भी हैं। इन्हें खाटूश्यामजी का पर्यटन स्थल कहा जा सकता है।
$ads={1}
खाटू श्याम के दर्शनीय स्थल, Khatu Shyam Ke Darshaniy Sthal
1. श्री श्याम मंदिर
2. श्याम कुंड
3. श्याम बागीची और श्याम भक्त आलू सिंह की समाधि
4. गौरीशंकर मंदिर
5. गोपीनाथ मंदिर
6. सीताराम मंदिर
7. प्राचीन शिव मंदिर
8. श्री हनुमान मंदिर, सिंह पोल
9. रामदास की समाधि
10. मंगलदास की समाधि
11. गणेशदास की समाधि
12. संत सेवाश्रम बावड़ी
13. शीश का दानी श्याम मंदिर, खंडेला के राजा रानी के समय की छतरियाँ और काशीदा बावड़ी
14. रामकुंड और समाधिया बाग जिसमें साधुओं की प्राचीन गुफाएं हैं
15. शाह आलमगीर मस्जिद या शाही मस्जिद के पास प्राचीन श्याम मंदिर का खंडहर
16. गढ़ धर्मशाला
17. खटवांग राजा का महल
18. खंडेला दरबार प्राचीन फव्वारा पैलेस
19. श्री रघुनाथ दास आश्रम, पशुपति नाथ मंदिर, प्राचीन सीता कुंड, अलोदा रोड़
ये भी पढ़ें इस दिन नगर भ्रमण करते हैं खाटू श्याम
लेखक
उमा व्यास {एमए (शिक्षा), एमए (लोक प्रशासन), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (इतिहास), बीएड}
Tags:
Blog