श्याम जन्मोत्सव पर धारा 144 लागू, आतिशबाजी पर रोक - Khatu Shyam Janmotsav Important Points, इसमें श्याम बाबा के जन्मदिन के बारे में जरूरी सूचना दी है।
देवउठनी एकादशी यानी 23 नवंबर को श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर दो दिवसीय मेले को देखते हुए खाटू कस्बे में 21 नवंबर दोपहर 3 बजे से 23 नवंबर रात्रि 12 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी।
आपको बता दें कि बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर खाटू में हर वर्ष दो दिन का मेला भरता है जिसमें पूरे देश से लाखों श्रद्धालु आकर बाबा का जन्मदिन मनाते हैं।
इस बार मेले में 10 फीट से ज्यादा ऊँचे निशान ध्वज की बिक्री और उसे भक्तों द्वारा यात्रा के रूप में साथ लेकर चलने पर भी पाबंदी लगाई गई है।
इस बार श्रद्धालु मंदिर में निशान के साथ-साथ चढ़ावे के लिए किसी भी तरह की कोई सामग्री नहीं ले जा सकेंगे।
एक खास बात यह है कि हर वर्ष श्याम बाबा के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भक्तों द्वारा भारी आतिशबाजी की जाती है।
इसे देखते हुए इस बार मेले में आतिशबाजी को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है ताकि पटाखों से होने वाले प्रदूषण को रोका जा सके।
प्रशासन द्वारा सभी श्रद्धालुओं को पटाखों के बजाए दीप जलाकर बाबा श्याम का जन्मदिन मनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
अगर आप बाबा श्याम के जन्मदिन पर खाटू नगरी जा रहे हैं तो आपको किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।
आज के लिए बस इतना ही, उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। जल्दी ही फिर से मिलते हैं एक नई जानकारी के साथ।
तब तक के लिए धन्यवाद, जय श्री श्याम
लेखक
उमा व्यास {एमए (शिक्षा), एमए (लोक प्रशासन), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (इतिहास), बीएड}
Tags:
News