अकेली महिला या पुरुष को नहीं मिलेगा रूम - Hotels Dharamshalas Khatu Shyam Updates, इसमें खाटू श्यामजी में ठहरने से सम्बंधित जरूरी सूचना दी गई है।
खाटू श्याम जी की सभी होटलों और धर्मशालाओं में अब अकेली महिला या पुरुष को रूम नहीं मिलेगा। शनिवार को ये निर्देश सीकर कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव ने खाटू कस्बे में अपराध रोकने के उद्देश्य से दिए।
इसके साथ ही खाटू श्यामजी की सभी धर्मशालाओं और होटलों में इनके संचालकों के साथ स्टाफ का 15 दिनों में पुलिस वेरीफिकेशन करने की बात भी कही गई है।
इसके साथ ही खाटू श्यामजी की सभी 400 होटल और धर्मशालाओं का व्हाट्सएप ग्रुप बना दिया गया है।
खाटूश्यामजी कस्बे में लक्खी मेले के अलावा भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है इसलिए कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए समस्त धर्मशालाओं, होटलों में संचालक द्वारा सम्पूर्ण स्टाफ का पुलिस वेरीफिकेशन करवाया जाना अनिवार्य है।
इसलिए अगर आप अकेले खाटू श्यामजी श्याम बाबा के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखकर ही अपने रुकने की प्लानिंग करनी है।
लेखक
उमा व्यास {एमए (शिक्षा), एमए (लोक प्रशासन), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (इतिहास), बीएड}
Tags:
News