रींगस - खाटू - जीणमाता - रानोली रिंग रोड़ बनेगी - Khatu Shyam News

रींगस - खाटू - जीणमाता - रानोली रिंग रोड़ बनेगी - Khatu Shyam News, इसमें खाटू श्याम कस्बे और श्याम बाबा के मंदिर से संबंधित खबरें शामिल हैं।

Reengus Khatu Jeenmata Ranoli Ring Road

रींगस - खाटू - जीणमाता - रानोली रिंग रोड़ बनेगी, Reengus - Khatu - Jeenmata - Ranoli Ring Road Banegi


केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बाबा श्याम की नगरी खाटू धाम के लिए कई घोषणाएँ की है, इनमें से कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएँ इस प्रकार है -

रींगस से खाटू श्याम जी और जीणमाता के लिए रिंग रोड़ बनेगी, Reengus Se Khatu Shyam Ji Aur Jeenmata Ke Liye Ring Road Banegi


रींगस - खाटू - जीणमाता - रानोली रिंग रोड़ के लिए एनएचएआई टू लेन सड़क के लिए डीपीआर बनाकर भेजेगा। रींगस से खेडली तक की वर्तमान सड़क को काम में लिया जाएगा।

इस रिंग रोड़ की वजह से रींगस से खाटू होकर सीधा जीणमाता के दर्शनों के लिए जाया जा सकेगा।

जयपुर से रींगस तक बनेगा पैदल पथ, Jaipur Se Ringas Tak Banega Paidal Path


जयपुर से रींगस तक सात मीटर चौड़ा पैदल पथ बनाया जाएगा। एनएचएआई इस पैदल पथ का प्रस्ताव तीन महीने के अंदर दिल्ली भिजवाएगी।

$ads={1}

गौरतलब है कि जयपुर से रींगस तक फोर लेन हाईवे के जरिये लाखों श्रद्धालु खाटू श्याम जी दर्शन के लिए पहुंचते हैं। लक्खी मेले के समय इस हाईवे पर पैदल यात्रियों का रैला लगा रहता है।


Source - Dainik Bhaskar, Sikar, 16 May 2023

खाटू श्याम मंदिर तक बनेगा कॉरिडोर, Khatu Shyam Mandir Tak Banega Corridor


Khatu Shyam Mandir Tak Pahunchna Hoga Aur Aasan

खाटू श्याम जी मंदिर तक जाने वाले श्रद्धालुओं को अब वाहनों के बीच में से पैदल नहीं जाना पड़ेगा। राजस्थान सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रींगस खाटू सड़क से लखदातार मैदान तक एक कॉरिडोर बनवाने जा रही है।

राजस्थान सरकार के पीडब्लूडी प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता मे हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रोजेक्ट के लिए राशि मंजूर हो चुकी है और जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जाएगा।

साढ़े तीन किलोमीटर लंबा यह स्पेशल कॉरिडोर 32.70 करोड़ रुपये खर्च करके बनाया जाएगा। इस कॉरिडोर में 57.60 मीटर का कॉरिडोर ऐसा होगा जिसके दोनों तरफ 13.80 मीटर का ग्रीन बेल्ट एरिया बनेगा।

कब तक बनेगा यह कॉरिडोर?, Kab Tak Banega Yah Corridor?


प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए एक साल का टाइम निर्धारित हुआ है जिसमे से 6 महीने जमीन अधिग्रहण के लिए और शेष 6 महीने निर्माण कार्य के लिए निर्धारित किए गए हैं।

कॉरिडोर से क्या फायदा होगा?, Corridor Se Kya Faayda Hoga?


कॉरिडोर बनने से सबसे बड़ा फायदा तो यह होगा कि भक्तों को मंदिर तक जाने के लिए संकरी गलियों से नहीं जाना पड़ेगा।

संकरी गलियों में नहीं जाने से भगदड़ मचने की संभावना समाप्त हो जाएगी और इस वजह से होने वाले हादसों मे कमी आएगी।

दूसरा बड़ा फायदा यह होगा कि प्रशासन को अतिरिक्त जाब्ता तैनात करने की जरूरत नहीं रह जाएगी। साथ ही दर्शन व्यवस्था और सुगम हो जाएगी।


Source - Dainik Bhaskar, Jaipur, 14 May 2023

लेखक

उमा व्यास {एमए (शिक्षा), एमए (लोक प्रशासन), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (इतिहास), बीएड}
GoJTR.com

GoJTR - Guide of Journey To Rajasthan provides information related to travel and tourism, arts and culture, religious, festivals, personalities, etc. It tells about the various travel destinations of Rajasthan and their historical and cultural importance. It discovers the hidden aspects of Indian historical background and heritages. These heritages are Forts, Castles, Fortresses, Cenotaphs or Chhatris, Kunds, Step Wells or Baoris, Tombs, Temples and different types of monuments, related to Indian historical glory.

एक टिप्पणी भेजें

श्याम बाबा की कृपा पाने के लिए कमेन्ट बॉक्स में - जय श्री श्याम - लिखकर जयकार जरूर लगाएँ और साथ में बाबा श्याम का चमत्कारी मंत्र - ॐ श्री श्याम देवाय नमः - जरूर बोले।

और नया पुराने

Advertisement

Advertisement