श्याम मंदिर जाने का सबसे छोटा रास्ता - Khatu Shyam Mandir Jane Ka Rasta, इसमें खाटू में तोरण द्वार से श्याम मंदिर तक पहुँचने का रास्ता बताया है।
{tocify} $title={Table of Contents}
जब हम खाटू श्याम जी के मंदिर की लोकेशन और यहाँ तक पहुँचने के रूट के बारे में बात करते हैं तो सबसे पहले हमें यह पता होना चाहिए कि श्याम बाबा का मंदिर कहाँ बना हुआ है।
खाटू में श्याम मंदिर कहाँ पर है?, Khatu Me Shyam Mandir Kahan Par Hai?
बाबा श्याम का मंदिर कस्बे के बिलकुल बीच में बना हुआ है। बाबा श्याम का मंदिर कस्बे के बीच में बना हुआ है। मंदिर के दर्शन मात्र से ही मन को बड़ी शान्ति मिलती है। सफेद संगमरमर से निर्मित यह मंदिर अत्यंत भव्य है।
खाटू के तोरण द्वारा से मंदिर की दूरी लगभग एक किलोमीटर है। खाटू श्याम जी में रोडवेज बस स्टैंड तोरण द्वार के पास ही स्थित है।
$ads={1}
तोरण द्वार के पास ही सरकारी पार्किंग स्थल है। अगर आप अपने व्हीकल से खाटू आये हैं तो सबसे पहले आपको पार्किंग में अपना व्हीकल पार्क करना होगा।
आप चाहे रोडवेज बस से आये हों, चाहे खुद के व्हीकल से, मंदिर में जाने के लिए आपको सबसे पहले तोरण द्वार के पास बने सर्किल पर आना होगा।
यहाँ से आप खाटू की गलियों में टहलते हुए श्याम बाबा के मंदिर जा सकते हो। सर्किल से सार्वजनिक अस्पताल होते हुए आगे तिराहे पर बाँई तरफ मुड़ना होता है।
यहाँ से सीधा आगे जाने पर कबूतर चौक आता है जिससे दाँई तरफ जाने पर बाबा श्याम का मंदिर आता है।
ये भी पढ़ें बर्बरीक के खाटू श्याम बनने की कथा
पहले मंदिर में दर्शनों के लिए इधर से ही प्रवेश दिया जाता था, लेकिन नई दर्शन व्यवस्था में इधर से एंट्री बंद कर दी गई है। अब आपको मंदिर से आगे श्याम कुंड के सामने बने रास्ते से जाना होता है।
बाबा श्याम के मंदिर का अब विस्तार कर दिया गया है। पहले प्रवेश और निकास के लिए सीमित दरवाजे थे लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ा दी गई है।
अब प्रवेश एक तरफ से और निकास दूसरी तरफ से होता है जिससे बाबा श्याम के दर्शनों में बहुत कम समय लगता है।
लेखक
उमा व्यास {एमए (शिक्षा), एमए (लोक प्रशासन), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (इतिहास), बीएड}
Tags:
Blog