Khatu Shyam Bhajan - खाटू श्याम जी के चमत्कारी भजन गीत, इसमें खाटू श्याम बाबा के गीत के रूप मे गाए जाने वाले कर्णप्रिय भजनों का संग्रह है।

Khatu Shyam Ji Ke Chamatkari Bhajan Geet

भजन सूची

1. श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा भजन लिरिक्स

खाटू श्याम जी के भजन काफी पुराने समय से गाए जाते हैं। पहले ये भजन केवल ढूँढारी भाषा (आमेर राज्य में प्रचलित राजस्थानी भाषा) मे ही होते थे लेकिन अब ये हिन्दी भाषा मे भी गाए और सुने जाते हैं।

यहाँ पर हम श्याम बाबा के लिए गाए जाने वाले कुछ भजन उनके लीरिक्स के साथ दे रहे हैं ताकि आप इन्हे सुनने के साथ-साथ आसानी से समझ भी सके।

1. श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा भजन लिरिक्स


श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
भक्तो के करते पूरे काम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

खाटू में रहते हो तुम, कलयुग के भगवान हो
शीश का दान देकर, सबसे तुम महान हो
खाटू नगरी में तेरा धाम बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
भक्तो के करते पूरे काम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

बिगड़ी बनाने वाले, तीन बाण धारी हो
देवो के देव जिसकी, नीले की सवारी हो
तेरा करे सब गुणगान बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
भक्तो के करते पूरे काम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

खाटू में आते हैं दुनिया के थके हरे
शीश के दानी तुम हो, हारे के सहारे
हार को जीत में बदल दो बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
भक्तो के करते पूरे काम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

रींगस से आते हैं जो, पैदल दरबार में
शीश झुकाकर मांगे, जो भी सरकार से
भरते हैं झोली बिना दाम बाबा

श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा
भक्तो के करते पूरे काम बाबा
श्याम बाबा, मेरे श्याम बाबा

जय श्री श्याम


लेखक

उमा व्यास {एमए (शिक्षा), एमए (लोक प्रशासन), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (इतिहास), बीएड}

अस्वीकरण

लेख में दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन स्रोतों से ली गई हो सकती है जिनकी सटीकता और विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है।

यह जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए दी गई है, इसलिए पाठकों को इसे केवल सूचना के रूप में लेना चाहिए। इसके अलावा इसके किसी भी इस्तेमाल की जिम्मेदारी खुद यूजर की होगी।

लेख में व्यक्त कोई भी जानकारी, तथ्य या विचार Khatu.co.in के नहीं हैं। लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता, व्यावहारिकता या सत्यता के लिए Khatu.co.in जिम्मेदार नहीं है।

सोशल मीडिया पर खाटू से जुड़ें