Khatu Shyam Baga Poshak - एक टुकड़ा भी बदल देता है किस्मत, इस लेख मे बाबा खाटू श्याम की पोशाक यानि बागा के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई है।
लेख सूची
बाबा खाटू श्याम का बागा क्या होता है?, Baba Khatu Shyam Ka Baga Kya Hota Hai?
श्याम जी का बाहरी बागा, Shyam Ji Ka Bahari Baga
श्याम जी का अंदरूनी बागा, Shyam Ji Ka Andruni Baga
बाबा श्याम को बागा कैसे पहनाया जाता है?, Baba Shyam Ko Baga Kaise Pahnaya jata Hai?
श्याम जी के बागा का महत्व, Shyam Ji Ke Baga Ka Mahatv
श्याम भक्त कैसे धारण करें बाबा श्याम का बागा?, Shyam Bhakt Kaise Dharan Karen Baba Shyam Ka Baga?
खाटू श्याम जी बागा पोशाक का वीडियो देखें, Khatu Shyam Ji Baga Poshak Ka Video Dekhen
वैसे तो बाबा श्याम का नाम ही भवसागर को तारने के लिए काफी है। श्याम नाम लेने से हर जगह से निराश और हारा हुआ मनुष्य भी बाबा की कृपा से जीतने लगता है। मनुष्य की निराशा, आशा मे बदलने लगती है और बिगड़ते काम बनने लगते हैं।
बाबा के नाम के साथ-साथ बाबा से जुड़ी एक और ऐसी चीज है जिसके मिलने से सारे दुख दूर होने लगते हैं। इसे हम बाबा के नाम से भी ज्यादा फलदायक कह सकते हैं।
हम इसे बाबा के नाम से भी ज्यादा फलदायक इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह चीज पूरे वर्ष बाबा से जुड़ी रहती है और बाबा पूरे साल इसे धारण किए रहते हैं।
यह चीज सीमित मात्रा मे होती है और बाबा श्याम से सीधे जुड़ी रहती है, इसलिए इसका धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है। इसे पाने की ललक लाखों श्रद्धालुओं के मन मे होती है और जो इसे पा लेता है, वह बहुत सौभाग्यशाली समझा जाता है।
देश विदेश मे मौजूद बाबा श्याम के करोड़ों भक्तों मे से कुछ किस्मत वाले भक्त ही इसे ले पाते हैं। अब आपके दिमाग मे प्रश्न उठ रहा होगा कि बाबा श्याम से जुड़ी इतनी महत्वपूर्ण चीज क्या है?
बाबा खाटू श्याम का बागा क्या होता है?, Baba Khatu Shyam Ka Baga Kya Hota Hai?
हम आपको बताते हैं कि इस चीज का नाम बागा है। यह बाबा श्याम की पोशाक है यानि बाबा खाटू श्याम जो पोशाक धारण करते हैं उसे बागा कहते हैं।
यह बसंती यानि पीले रंग का एक कपड़ा होता है जिसे बाबा श्याम हर समय अन्तः वस्त्र के रूप मे धारण किए रहते हैं। इसकी लंबाई एक या सवा मीटर की होती है।
बागा दो तरह का होता है। पहली तरह के बागा को बाहरी बागा और दूसरी तरह के बाग को अंदरूनी बागा कहते हैं।
श्याम जी का बाहरी बागा, Shyam Ji Ka Bahari Baga
बाहरी बागा वो वस्त्र होता है जिसे बाबा श्याम कपड़ों के रूप मे रोजाना धारण करते हैं। आपने देखा होगा कि इसे रोजाना बदल दिया जाता है। यह बाबा शाम की अलग-अलग रंगों और डिजाइन वाली पोशाक होती है।
बाहरी बागा सिर्फ एक कपड़ा ही है और इसका कोई विशेष धार्मिक महत्व नहीं है। इसे सिर्फ बाबा के श्रंगार के लिए काम मे लिया जाता है।
श्याम जी का अंदरूनी बागा, Shyam Ji Ka Andruni Baga
अंदरूनी बागा वो वस्त्र होता है जिसे बाबा श्याम अन्तः वस्त्र के रूप मे बाहरी बागा के नीचे धारण करते हैं। यह पीले या बसंती रंग का सादा कपड़ा होता है।
बाहरी बागा की तरह इसे रोज नहीं बदला जाता है। बाबा श्याम इसे बसंत पंचमी के दिन धारण करते हैं और पूरे साल पहने रहते हैं। इस तरह हम देखते हैं कि अंदरूनी बागा को वर्ष मे एक बार बसंत पंचमी के दिन बदला जाता है।
अंदरूनी बागा, बाहरी बागा की तरह महत्वहीन नहीं है। इसका धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है इसलिए इस बागा को बसंत पंचमी के दिन बदलकर इसे छोटे छोटे टुकड़ों मे श्याम भक्तों के बीच बाँट दिया जाता है।
श्याम जी के बागा का महत्व, Shyam Ji Ke Baga Ka Mahatv
बाबा श्याम के बागा का आस्था की दृष्टि से काफी महत्व है। कहते हैं कि बाबा श्याम के इस बागा का एक टुकड़ा भी जिसे मिल जाता है उसकी किस्मत बदल जाती है। ऐसा माना जाता है कि बागा के रूप मे खुद बाबा श्याम उसके पास आ जाते हैं।
भक्तों के लिए बागा को किसी वरदान से कम नहीं समझा जाता है। इससे शादी, संतान प्राप्ति, व्यापार, नौकरी के साथ-साथ जीवन मे सुख शांति आती है और सभी दुख दूर हो जाते हैं।
बाबा श्याम को बागा कैसे पहनाया जाता है?, Baba Shyam Ko Baga Kaise Pahnaya jata Hai?
बसंत पंचमी को बाबा श्याम का विशेष श्रंगार किया जाता है। इस दिन बाबा के शीश को पंचामृत से नहलाकर, अंदरूनी बागा के रूप मे पीले रंग के अन्तः वस्त्र पहनाए जाते हैं।
फिर पीले रंग के फूलों से बाबा का श्रंगार किया जाता है। हारे के सहारे के इस मनमोहक रूप को देखने के लिए सभी श्याम भक्त बेकरार रहते हैं।
श्याम भक्त कैसे धारण करें बाबा श्याम का बागा?, Shyam Bhakt Kaise Dharan Karen Baba Shyam Ka Baga?
जिस भी खुशकिस्मत श्याम भक्त को बागा मिल जाता है तो सबसे पहले उसे इस बागा के टुकड़े को साफ पानी से साफ कर लेना चाहिए।
अगर बागा का टुकड़ा साइज़ मे थोड़ा बड़ा है तो इसे दूसरे श्याम भक्त को बाँट देना चाहिए। कहते हैं कि बागा को जितना बाँटा जाता है बाबा श्याम की कृपा उतनी ही बढ़ती है।
बागा को साफ करने के बाद इसे घर के मंदिर मे रखकर, इसके आगे हाथ जोड़कर, इसे अँगूठी, लॉकेट, माला आदि मे धारण करके पहन सकते हैं।
ऐसा माना जाता है कि बागा को इस प्रकार धारण करने से, धारण करने वाले व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।
लेखक
उमा व्यास {एमए (शिक्षा), एमए (लोक प्रशासन), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (इतिहास), बीएड}
अस्वीकरण
लेख में दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन स्रोतों से ली गई हो सकती है जिनकी सटीकता और विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है।
यह जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए दी गई है, इसलिए पाठकों को इसे केवल सूचना के रूप में लेना चाहिए। इसके अलावा इसके किसी भी इस्तेमाल की जिम्मेदारी खुद यूजर की होगी।
लेख में व्यक्त कोई भी जानकारी, तथ्य या विचार Khatu.co.in के नहीं हैं। लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता, व्यावहारिकता या सत्यता के लिए Khatu.co.in जिम्मेदार नहीं है।
सोशल मीडिया पर खाटू से जुड़ें
0 टिप्पणियाँ
श्याम बाबा की कृपा पाने के लिए कमेन्ट बॉक्स में - जय श्री श्याम - लिखकर जयकार जरूर लगाएँ और साथ में बाबा श्याम का चमत्कारी मंत्र - ॐ श्री श्याम देवाय नमः - जरूर बोले।