Chulkana Shyam Mandir Aaj Ke Darshan - चुलकाना धाम हरियाणा, इसमें चुलकाना धाम श्याम मंदिर से श्याम बाबा के आज 31 May 2023 के फोटो दर्शन है।
लेख सूची
- चुलकाना का इतिहास, Chulkana Ka Itihas
- चुलकाना धाम श्याम मंदिर फोन नंबर, Chulkana Dham Shyam Mandir Phone Number
- चुलकाना धाम श्याम मंदिर दर्शन का समय, Chulkana Dham Shyam Mandir Darshan Ka Samay
- चुलकाना धाम श्याम मंदिर आरती का समय, Chulkana Dham Shyam Mandir Aarti Ka Samay
- चुलकाना के श्याम मंदिर के त्योहार, Chulkana Ke Shyam Mandir Ke Tyohar
- चुलकाना धाम में कहाँ रुकें, Chulkana Dham Me Kahan Thahre?
- चुलकाना धाम श्याम मंदिर कैसे जाएँ?, Chulkana Dham Shyam Mandir Kaise Jaye?
- श्याम बाबा चुलकाना धाम मैप लोकेशन, Shyam Baba Chulkana Dham Map Location
- खाटू श्याम मंदिर का वीडियो, Khatu Shyam Mandir Ka Video
बर्बरीक द्वारा शीश दान की पावन भूमि चुलकाना धाम हरियाणा में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में तीन बाणधारी मोरवीनंदन वीर बर्बरीक के अलंकृत शीश के आज के अलौकिक दैनिक दर्शनों का आनंद लें।
चुलकाना का इतिहास, Chulkana Ka Itihas
चुलकाना का संबंध त्रेतायुग युग में महर्षि चुनकट और द्वापर युग में बर्बरीक से रहा है। त्रेता युग में चक्रवर्ती सम्राट चकवाबैन मांधाता के शासन काल मे इस जगह पर तपस्वी महर्षि चुनकट का आश्रम था।
चुनकट ऋषि की कर्मभूमि होने के कारण इस गाँव का नाम चुलकाना पड़ गया। गौरतलब है कि चुनकट ऋषि को ही आज लकीसर बाबा के नाम से जाना जाता है।
द्वापर युग में जब महाभारत का युद्ध हुआ था तब इसी भूमि पर घटोत्कच पुत्र बर्बरीक ने भगवान कृष्ण को अपना शीश दान कर दिया था। जिस जगह पर बर्बरीक ने अपने शीश का दान दिया था उस जगह पर आज श्याम बाबा का भव्य मंदिर बना हुआ है।
श्रीकृष्ण ने जिस पीपल के पेड़ के सभी पत्तों को एक बाण से छिदवाकर बर्बरीक की परीक्षा ली थी, वह पीपल का पेड़ आज भी इस मंदिर परिसर में लगा हुआ है। आज भी इस पीपल के पेड़ के सभी पत्तों के बीच में छेद है।
चुलकाना धाम श्याम मंदिर फोन नंबर, Chulkana Dham Shyam Mandir Phone Number
चुलकाना धाम श्याम मंदिर का मैनेजमेंट श्री श्याम मंदिर सेवा समिति द्वारा किया जाता है। मंदिर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप श्री श्याम मंदिर सेवा समिति से संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क पता - चुलकाना धाम श्याम मंदिर, तहसील समालखा, जिला पानीपत, हरियाणा 132101
फोन नंबर - 9354915740, 9813088488, 9813039995, 9812095652, 9416015572, 9416004404
वेबसाईट - chulkanakeshyam.com
चुलकाना धाम श्याम मंदिर दर्शन का समय, Chulkana Dham Shyam Mandir Darshan Ka Samay
दर्शन समय (ग्रीष्मकालीन): 7:00 पूर्वाह्न - 12:00 अपराह्न, 4:00 अपराह्न - 9:00 अपराह्न
दर्शन का समय (सर्दी): सुबह 7:00 - दोपहर 1:00 बजे, शाम 4:00 - रात 9:00 बजे
चुलकाना धाम श्याम मंदिर आरती का समय, Chulkana Dham Shyam Mandir Aarti Ka Samay
मंगला आरती : प्रातः 5:30 (गर्मी), प्रातः 5:30 (सर्दी)
श्रृंगार आरती : प्रातः 7:00 (गर्मी), प्रातः 8:00 (सर्दी)
राजभोग आरती : दोपहर 12:30 (गर्मी), दोपहर 12:30 (सर्दी)
संध्या आरती : शाम 7:30 (गर्मी), शाम 6:30 (सर्दी)
शयन आरती : रात्रि 9:00 (गर्मी), रात्रि 9:00 (सर्दी)
चुलकाना के श्याम मंदिर के त्योहार, Chulkana Ke Shyam Mandir Ke Tyohar
श्याम बाबा के मंदिर में हर एकादशी को जागरण होता है। फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वाद्वशी को श्याम बाबा के दरबार में विशाल मेलों का आयोजन किया जाता है जिनमे दूर दराज से लाखों की तादाद में भक्तजन अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए आते हैं।
मेले वाले दिन श्रद्धालु समालखा से चुलकाना गाँव तक पैदल यात्रा करते हैं। रास्ते में जगह-जगह विशाल भंडारों का आयोजन किया जाता है।
चुलकाना धाम में कहाँ रुकें, Chulkana Dham Me Kahan Thahre?
चुलकाना धाम में आने वाले सभी श्याम भक्तो के रहने के लिए श्री श्याम सेवा समिति द्वारा सभी सुख सुविधाओं से युक्त अतिथि गृह बनवाया गया है। इस अतिथि गृह का नाम श्री श्याम अतिथि गृह है जिसमें आने वाले श्रद्धालु रात को ठहर सकते हैं।
चुलकाना धाम श्याम मंदिर कैसे जाएँ?, Chulkana Dham Shyam Mandir Kaise Jaye?
हरियाणा के पानीपत जिले में समालखा कस्बे से लगभग पाँच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है चुलकाना धाम। चुलकाना धाम के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन समालखा और भोडवाल मजरी (Bhodwal Majri) है।
श्याम बाबा चुलकाना धाम मैप लोकेशन, Shyam Baba Chulkana Dham Map Location
खाटू श्याम मंदिर का वीडियो, Khatu Shyam Mandir Ka Video
लेखक
उमा व्यास {एमए (शिक्षा), एमए (लोक प्रशासन), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (इतिहास), बीएड}
सोशल मीडिया पर खाटू से जुड़ें
अस्वीकरण
लेख में दी गई जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए दी गई है, इसलिए पाठकों को इसे केवल सूचना के रूप में लेना चाहिए। इसके अलावा इसके किसी भी इस्तेमाल की जिम्मेदारी खुद यूजर की होगी।
0 टिप्पणियाँ
श्याम बाबा की कृपा पाने के लिए कमेन्ट बॉक्स में - जय श्री श्याम - लिखकर जयकार जरूर लगाएँ और साथ में बाबा श्याम का चमत्कारी मंत्र - ॐ श्री श्याम देवाय नमः - जरूर बोले।