रींगस से खाटू श्याम जी तक रेल लाइन मंजूर - Khatu Shyam Train News

रींगस से खाटू श्याम जी तक रेल लाइन मंजूर - Khatu Shyam Train News, इसमें खाटू श्याम जी रेल्वे स्टेशन के बारे में जानकारी दी गई है।

Khatu Shyam Train News

सभी श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी है कि जल्द ही रींगस से खाटू श्याम जी के लिए रेल सेवा शुरू होने वाली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खाटू कस्बे को रेल लाइन से जोड़ने के प्रस्ताव को पास कर दिया है। 

अब अगले तीन महीनों में सर्वे करने के बाद डीपीआर तैयार होगी और काम शुरू किया जाएगा। काम पूरा होने के बाद खाटू कस्बा रींगस कस्बे से रेल लाइन द्वारा जुड़ जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रोजेक्ट को पूरे होने में लगभग तीन वर्ष का समय लग सकता है। तीन वर्ष के पश्चात खाटू श्याम जी में वैष्णो देवी के पास कटरा जैसा रेल्वे स्टेशन होगा।

पूरे देश से हो जाएगी खाटूश्यामजी की कनेक्टिविटी, Poore Desh Se Ho Jayegi Khatu Shyam Ji Ki Connectivity


खाटू श्याम जी कस्बे मे रेल्वे स्टेशन बन जाने के बाद इसकी कनेक्टिविटी पूरे देश से हो जाएगी जिसका सीधा लाभ श्याम बाबा के दर्शन के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगा।

जैसा कि हम जानते हैं कि रींगस कस्बे की कनेक्टिविटी सीधे जयपुर, अजमेर, उदयपुर, सीकर, दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से पहले से ही है।

जब रींगस कस्बे का खाटू श्यामजी से रेल संपर्क हो जाएगा तब खाटू श्याम जी कस्बा भी देश के बड़े शहरों से सीधा जुड़ जाएगा।

खाटू के रेल लाइन से जुडने से क्या फायदा होगा?, Khatu Ke Rail Line Se Judne Se Kya Fayda Hoga?


खाटू श्याम जी का रेल लाइन से जुडने से देश भर के श्याम प्रेमियों को बड़ा फायदा होगा। सबसे पहला फायदा तो यह होगा कि श्याम भक्तों को खाटू श्याम जी तक सीधी रेल सेवा मिल जाएगी।

खाटू मे रेल्वे स्टेशन बन जाने के बाद देश के बड़े शहरों से खाटू श्याम जी के लिए सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को टुकड़ों मे यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।

रेल से आने वाले श्रद्धालुओं को अभी सबसे पहले रींगस रेल्वे स्टेशन पर उतरना पड़ता है, फिर यहाँ से बस या टैक्सी द्वारा रींगस से 18 किलोमीटर दूर खाटू श्याम जी के लिए जाना पड़ता है।

खाटू श्याम जी को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग थी पुरानी, Khatu Shyam Ji Ko Railway Line Se Jodne Ki Mang Thi Purani


खाटू श्याम जी को रेल लाइन से जोड़ने की मांग वर्षों पुरानी है। इसके लिए अभी कुछ समय पूर्व ही सीकर से सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने रेल मंत्री से मुलाकात कर रींगस से खाटू तक रेल लाइन डालने का आग्रह किया था।

खाटू श्याम जी में हर वर्ष आते हैं लाखों श्रद्धालु, Khatu Shyam Ji Me Har Varsh Aate Hain Lakhon Shraddhalu


धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र खाटूश्यामजी मे प्रतिवर्ष लगभग 70 लाख के आस पास श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन के लिए आते हैं।

इन श्याम भक्तों के रींगस से खाटूश्यामजी तक के सफर को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए रींगस से खाटूश्यामजी तक नई रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी प्रदान की गई है।

कैसा होगा खाटू श्याम जी रेलवे स्टेशन?, Kaisa Hoga Khatu Shyam Ji Railway Station?


रेलवे ने सांस्कृतिक धरोहर व धार्मिक आस्था के केंद्रों को रेल लाइन से जोड़ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन विरासत और विकास के तहत खाटू श्याम जी को रेल लाइन से जोड़ने की योजना मे शामिल किया है।

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण ऐसा माना जा रहा है कि खाटू श्याम जी मे बड़ा रेल्वे स्टेशन बनाया जाएगा। ऐसे कयास हैं कि खाटू श्याम जी रेल्वे स्टेशन वैष्णो देवी के पास कटरा रेल्वे स्टेशन जैसा बन सकता है।

चूँकि खाटू श्याम जी मे हर साल लगभग 70 लाख के आस पास श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन के लिए आते हैं, इसलिए रेलवे स्टेशन की डिजाइन भी इसी तरीके की बनाई जाएगी ताकि भविष्य मे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर भी कोई परेशानी नहीं आए।


लेखक

उमा व्यास {एमए (शिक्षा), एमए (लोक प्रशासन), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (इतिहास), बीएड}
GoJTR.com

GoJTR - Guide of Journey To Rajasthan provides information related to travel and tourism, arts and culture, religious, festivals, personalities, etc. It tells about the various travel destinations of Rajasthan and their historical and cultural importance. It discovers the hidden aspects of Indian historical background and heritages. These heritages are Forts, Castles, Fortresses, Cenotaphs or Chhatris, Kunds, Step Wells or Baoris, Tombs, Temples and different types of monuments, related to Indian historical glory.

एक टिप्पणी भेजें

श्याम बाबा की कृपा पाने के लिए कमेन्ट बॉक्स में - जय श्री श्याम - लिखकर जयकार जरूर लगाएँ और साथ में बाबा श्याम का चमत्कारी मंत्र - ॐ श्री श्याम देवाय नमः - जरूर बोले।

और नया पुराने

Advertisement

Advertisement