Khatu Shyam Ji Helicopter Ride - खाटू के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, इसमें खाटू और सालासर बालाजी के मंदिरों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की जानकारी है।
राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) ने पर्यटन सुविधाओं के तहत राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ना शुरू किया है। इन पर्यटन स्थलों में धार्मिक स्थल जैसे मंदिर, किले और अभयारण्य आदि शामिल हैं।
आरटीडीसी जैसलमेर और जयपुर में इस तरह की सेवा शुरू कर चुका है और अब शेखावाटी के धार्मिक स्थलों का नंबर है। इसी क्रम में खाटूश्यामजी, जीणमाता और सालासर बालाजी के मंदिरों का चयन कर श्रद्धालुओं को यहाँ हेलीकॉप्टर से पहुँचने की सुविधा दी जाएगी।
यह हेलीकॉप्टर सेवा इस वर्ष अगस्त तक शुरू होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि एक राइड में 5 से 7 लोग यात्रा करेंगे जिसका किराया 10 से 15 हजार रुपये और समय एक से दो घंटे होगा।
तीन तरह के बनेंगे पैकेज, Teen Tarah Ke Package
हवाई यात्रा के लिए तीन तरह के पैकेज देने की योजना है जिसमें धार्मिक स्थल, पर्यटक स्थल और वाइल्ड लाइफ एरिया की यात्रा शामिल है। इसमें सिंगल, कपल और फॅमिली के लिए पैकेज सिस्टम बनाया जायेगा।
लेखक
उमा व्यास {एमए (शिक्षा), एमए (लोक प्रशासन), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (इतिहास), बीएड}
अस्वीकरण
लेख में दी गई जानकारी विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन स्रोतों से ली गई हो सकती है जिनकी सटीकता और विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है।
यह जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए दी गई है, इसलिए पाठकों को इसे केवल सूचना के रूप में लेना चाहिए। इसके अलावा इसके किसी भी इस्तेमाल की जिम्मेदारी खुद यूजर की होगी।
लेख में व्यक्त कोई भी जानकारी, तथ्य या विचार Khatu.co.in के नहीं हैं। लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता, पूर्णता, व्यावहारिकता या सत्यता के लिए Khatu.co.in जिम्मेदार नहीं है।
सोशल मीडिया पर खाटू से जुड़ें
0 टिप्पणियाँ
श्याम बाबा की कृपा पाने के लिए कमेन्ट बॉक्स में - जय श्री श्याम - लिखकर जयकार जरूर लगाएँ और साथ में बाबा श्याम का चमत्कारी मंत्र - ॐ श्री श्याम देवाय नमः - जरूर बोले।