6 मार्च से बंद हो जायेंगे बाबा श्याम के दर्शन, Baba Shyam darshan will be closed from March 6
बाबा श्याम के मंदिर से सम्बंधित एक जरूरी सूचना है, जिसका सभी श्याम प्रेमियों तक पहुंचना जरूरी है ताकि वे अनावश्यक होने वाली परेशानी से बच सकें।
सूचना यह कि बाबा श्याम के दर्शन 6 मार्च 2023 रात्रि 12 से 9 मार्च को प्रातः 5:30 बजे तक भक्तजनों के लिए बंद रहेंगे। ये दर्शन, 9 मार्च को मंगला आरती के बाद प्रातः 5:30 बजे से आम दर्शनार्थ खोले जायेंगे।
खाटू श्याम मंदिर बंद होने का क्या है कारण?
दर्शन बंद करने की सूचना श्री श्याम मंदिर कमेटी ने अपनी लेटर हेड पर जारी की है. इस सूचना में बताया गया है 7 मार्च को होली के दिन श्याम प्रभु की विशेष सेवा पूजा होगी और 8 मार्च को बाबा का तिलक होने की वजह से दर्शन आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे।
इसलिए दूर दराज से आने वाले सभी श्याम भक्तों से निवेदन है कि वे लोग इस सूचना का ध्यान रखें और बाबा के दर्शन दुबारा शुरू होने पर ही खाटू नगरी में पधारें।
जय श्री श्याम
Disclaimer
0 Comments