खाटू श्याम को कौन सा प्रसाद चढ़ता है?, Which Prasad is offered to Khatu Shyam?

Which Prasad is offered to Khatu Shyam

खाटू धाम मे बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या मे श्यामभक्त आते हैं. ये श्यामभक्त बाबा के दरबार मे अपनी हाजिरी लगाने के लिए अपने आराध्य के दर्शन करते हैं और प्रसाद चढ़ाते हैं.

कहते हैं कि जो भी कोई सच्चे मन और श्रद्धा से बाबा श्याम के दर्शन करके पूजा आराधना करता है, बाबा उसकी सभी मनमाफिक मुरादें अवश्य पूरी करते हैं.

भक्त बाबा के दरबार मे शीश नवाने के बाद प्रसाद चढ़ाकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. भक्तगण इस प्रसाद को अपने साथ ले जाकर अपने परिवारजनों और रिश्तेदारों मे बाँट देते हैं ताकि उन्हे भी बाबा का आशीष मिलता रहे.

खाटू श्यामजी को कौन सा प्रसाद चढ़ता है?, Which Prasad is offered to Khatu Shyamji?

आज हम आपको बताते हैं कि बाबा श्याम को कौनसी चीजें प्रसाद के रूप मे पसंद है जिनका प्रयोग बाबा के भोग के लिए किया जा सकता है. साथ ही हम ये भी जानेंगे कि बाबा श्याम का प्रिय भोग प्रसाद क्या है?

दरअसल बाबा श्याम के प्रसाद के लिए मुख्यतया चार तरह की चीजें सबसे अधिक काम मे ली जाती हैं. ये चार चीजें हैं गाय का कच्चा दूध, पंचमेवा, मावे के पेड़े, और खीर चूरमा.

अब हम इन चारों प्रसाद के बारे मे थोड़ा-थोड़ा समझते हैं.

1 गौ माता का कच्चा दूध, Raw milk of cow

गाय के कच्चे दूध यानि बिना गरम किए हुए दूध को बाबा श्याम का सबसे प्रिय भोग प्रसाद माना जाता है. गाय का कच्चा दूध ही वह पहला भोग है जिसे बाबा श्याम ने खाटू की धरती पर सबसे पहले ग्रहण किया था.

इसकी भी एक कथा है जिसे हम ब्रीफ़ मे आपको बताते हैं. दरअसल हुआ यह था कि बाबा का शीश प्रकट होने से पहले अभी जहां श्याम कुंड है, उस जगह पर एक गाय के थनों से अपने आप ही दूध बहने लग जाता था.

जब ग्वाले के जरिए इस बात का पता सबको चला, तब उस जगह पर खुदाई की गई. खुदाई मे उस जगह बाबा का शीश मिला. इस प्रकार गाय के कच्चे दूध को सबसे पहले ग्रहण करने की वजह से इसे बाबा श्याम का सबसे पहला और प्रिय भोग प्रसाद माना जाता है.

अगर आप जब भी खाटू धाम बाबा के दर्शन करने जाएं तब अगर संभव हो सके तो मंदिर मे प्रसाद के रूप मे गाय का कच्चा दूध जरूर चढ़ाएं.

2 पंचमेवा, Panchameva

बाबा श्याम के भोग प्रसाद के रूप मे आप पाँच मेवों का मिक्स्चर यानि पंचमेवा भी काम मे ले सकते हैं. पंचमेवा प्रसाद मे काजू, बादाम, छुआरा, किशमिश और मिश्री का मिक्स्चर होता है.

पंचमेवा प्रसाद का सबसे बाद फायदा यह होता है कि यह आसानी से सभी जगह मिल जाता है, साथ ही काफी समय तक खराब भी नहीं होता है.

3 मावे के पेड़े, Mawa ke Pede

बाबा श्याम को मावे के पेड़े भी प्रसाद के रूप मे चढ़ाए जाते हैं. अगर आप खाटू धाम जाएंगे तो आपको लगभग सभी दुकानों पर भोग के लिए पेड़े बड़ी आसानी से मिल जाएंगे.

4 खीर चूरमा, Kheer Choorma

खीर चूरमा भी बाबा श्याम के भोग प्रसाद मे काफी काम आता है. बारस यानि द्वादशी के दिन बहुत से श्याम भक्तों के घरों मे बाबा के खीर चूरमे का भोग लगाकर ज्योत के रूप मे बाबा का आशीर्वाद लिया जाता है.

यह प्रसाद घर मे बड़ी आसानी के साथ बनाया जा सकता है. आजकल खाटू नगरी मे भी बहुत सी दुकानों पर खीर चूरमे का प्रसाद बड़ी आसानी से उपलब्ध है.

बहुत से भक्तगण खाटू मे सवामणी के रूप मे प्रसादी बनवाकर बाबा के भोग लगाते हैं. बाद मे इस भोग को सभी भक्तजनों मे बाँट दिया जाता है.

उम्मीद है अब आपको बाबा श्याम के भोग प्रसाद के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी, इसलिए अब जब भी आप किसी श्याम मंदिर मे जाएं तो इन प्रसादों मे से किसी भी एक प्रसाद का भोग अपनी श्रद्धा के अनुसार लगा सकते हैं.

Disclaimer

The information in the article may have been taken from various online and offline sources whose accuracy and reliability are not guaranteed.

This information has been given only for informative purpose, so readers should take it only as information. Apart from this, the responsibility of any use of it will be of the user himself.

None of the information, facts or views expressed in the article are of khatu.co.in, so we are not responsible for the accuracy, completeness, practicality or truthfulness of any information provided in the article.

Connect With Khatu on Social Media