खाटू में श्याम कुंड श्रद्धालुओं के लिए खुला, Shyam Kund in Khatu opened for devotees
Shyam Kund Bhakton Ke Liye Khula
खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम की नगरी में पवित्र कुंड भक्तों के लिए खोल दिया गया है। मोहनदास सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन के अनुसार श्याम श्रद्धालुओं के लिए कुंड खोल दिया गया।
श्याम कुंड खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। कुण्ड के आस-पास के व्यापारियों के चेहरे पर भी खिल उठे। गौरतलब है कि प्राचीन श्याम कुंड महिला श्रद्धालुओं के लिए बना हुआ है उसमें अभी भी पानी नहीं डालने पर शुरू नहीं हो सका।
Mahila Shyam Kund will start soon
महिला श्रद्धालुओं का कहना है कि पुरुष श्याम कुंड के साथ-साथ महिला श्याम कुंड भी शुरू करना चाहिए, जिससे स्नान करने व बाबा का पवित्र जल चरणामृत के रूप में लिया जा सके।
पुराना श्याम कुंड को लेकर मोहनदास सिंह चौहान का कहना है कि पुराना श्याम कुंड का बोरिंग बरसों पुराना होने के कारण उसमें पेड़ों की जड़ें आ गई है जिसके कारण पानी की सप्लाई नहीं दी जा सकती आने वाले समय में महिला श्याम कुण्ड में पानी चालू किया जाएगा।
Disclaimer
0 Comments