22 फरवरी से 4 मार्च तक भरेगा लक्खी मेला, Lakkhi fair will be held from 22 February to 4 March

Lakkhi fair will be held from 22 February to 4 March

इस वर्ष 2023 मे श्याम की खाटू नगरी मे बाबा का लक्खी मेला 22 फरवरी से 4 मार्च तक ग्यारह दिनों के लिए भरेगा. इस वार्षिक फाल्गुन मेले के लिए मंदिर कमेटी ने तैयारियाँ शुरू कर दी है.

मेले मे इस बार 20 लाख से ज्यादा श्याम भक्तों के आने की उम्मीद है. मेले की सारी व्यवस्थाओं को प्रशासन के सहयोग से श्री श्याम मंदिर कमेटी संभालेगी.

गौरतलब है कि फागोत्सव यानि फाल्गुन लक्खी मेला खाटू श्याम मंदिर द्वारा आयोजित होने वाला सबसे प्रमुख त्योहार है जिसमे लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य बाबा श्याम के दर्शनों के लिए सम्पूर्ण भारत से खाटू आते हैं.

रींगस से खाटू तक के मार्ग मे श्याम भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारे लगे होते हैं. इस रास्ते पर बहुत से श्याम भक्त बाबा के जयकारे लगाते, निशान हाथ मे लेकर पद यात्रा करते हैं.

Source - Dainik Bhaskar, Sikar Edition, 20 January 2023

Disclaimer

The information in the article may have been taken from various online and offline sources whose accuracy and reliability are not guaranteed.

This information has been given only for informative purpose, so readers should take it only as information. Apart from this, the responsibility of any use of it will be of the user himself.

None of the information, facts or views expressed in the article are of khatu.co.in, so we are not responsible for the accuracy, completeness, practicality or truthfulness of any information provided in the article.

Connect With Khatu on Social Media