खाटूश्यामजी मे नव वर्ष व एकादशी के दिन भीड़ पर पाबन्दी, Crowd ban on New Year and Ekadashi in Khatushyamji
दर्शन व्यवस्था के विस्तार कार्य के कारण आगामी आदेश तक श्याम मंदिर और श्याम कुंड आम दर्शनार्थियों के लिए बंद है.
मंदिर में चल रहे कार्य के मद्देनजर नव वर्ष व आगामी एकादशी पर मंदिर बंद रहेगा लेकिन एकादशी पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए एसडीएम प्रतिभा वर्मा ने भीड़ पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं.
गौरतलब है कि नव वर्ष व एकादशी के अवसर पर हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों ने कस्बे में स्थित धर्मशालाओं, होटलों व गेस्ट हाउस में आकर श्याम बाबा के भजन के उद्देश्य से अग्रिम बुकिंग करा रखी है या करवा रहे हैं.
व्यवस्थाओं को समुचित बनाए रखने हेतु एकादशी पर कोई भी अग्रिम बुकिंग अथवा कमरे में होटलों धर्मशाला संचालक व गेस्ट हाउस में दर्शनार्थियों के ठहरने की वजह से कस्बे में मंदिर के आसपास अनावश्यक भीड़ सड़कों पर गाड़ियों की लाइन, पार्किंग व्यवस्था या किसी प्रकार से लोक शांति भंग होती है या होना पाया जाता है तो व्यक्तिगत स्वयं जिम्मेदार होगा.
Source - Dainik Bhaskar, Sikar Edition, 28 December 2022
0 Comments