khatushyamji temple closed till further order, khatushyamji mandir closed till further order, khatushyamji mandir news, khatushyamji temple news, khatu shyamji mandir news, khatu shyamji temple news, khatushyamji
आगामी आदेश तक खाटूश्यामजी मंदिर बंद
खाटूश्यामजी कस्बे में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए आगामी आदेश तक खाटूश्यामजी का मंदिर बंद रहेगा।
गुरुवार को एडीएम धारासिंह मीणा ने मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों व स्थानीय अधिकारियों की बैठक के बाद बताया कि श्याम भक्तों को तोरणद्वार से ही लौटाने का निर्णय लिया गया।
तोरणद्वार पर बैरिकेडिंग लगाई जाएंगी। इस दौरान मंदिर कमेटी के ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान मौजूद थे। संक्रमण की स्थिति बढ़ती जा रही है। खाटूश्यामजी में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में तोरणद्वार से ही भक्तों को लौटाया जाएगा।
0 Comments