नववर्ष पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से होंगे बाबा श्याम के दर्शन
खाटूश्यामजी कस्बे में नववर्ष पर होने वाली भीड़ को देखते हुए उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में बैठक हुई।
बैठक में उपखंड अधिकारी मीणा ने बताया कि ओमीक्रान के बढ़ते मामलों के देखते हुए नववर्ष पर आने वाले भक्तों को वैक्सीन की दोनों डोज के साथ आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य रहेगा।
RTPCR report is compulsory for darshan
भक्तों को आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट बार कोड के साथ हार्ड कॉपी के साथ लानी होगी। इसके अलावा धर्मशाला, होटल, गेस्ट हाउस में ठहरने वाले भक्तों के लिए भी आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट व वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य है।
इसके साथ ही 30 व 31 दिसम्बर, एक व दो जनवरी के दौरान किसी भी धर्मशाला, होटल, पांडाल में भजन संध्या, कीर्तन व जागरण नहीं होगा। पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर से ही रींगस से खाटूश्यामजी मार्ग वनवे कर दिया जाएगा।
इसके अलावा नववर्ष पर होने वाली आतिशबाजी नहीं कर सकेंगे। बैठक में श्री श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा प्रतिदिन मंदिर परिसर को सेनेटाइज किया जाएगा।
बैठक मे ईओ विशाल यादव ने बताया कि बुधवार से धर्मशालाओं का निरीक्षण किया जाएगा। बाजार से नाली के ऊपर से भी अस्थाई अतिक्रमण सख्ती से हटाए जाएंगे।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि सरकारी पार्किंग के ठेकेदार द्वारा नो-पार्किंग से गाड़ी उठाते समय अभद्रता की शिकायत आ रही है।
पार्किंग ठेकेदार द्वारा इस बार अभद्रता की शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ब्लॉक सीएमएचओ अश्वनी कुमार स्वामी ने बताया कि खाटूश्यामजी सीएचसी में वैक्सीन की डोज लगाने की सुविधा की गई है।
बैठक में खाटूश्यामजी सीएचसी प्रभारी डॉ. गोगराजसिंह निठारवाल, पटवारी जगदीश प्रसाद, एचएम रामकुमार बाजिया, विनोद शर्मा, मंदिर कमेटी से संतोष शर्मा सहित अनेक मौजूद रहे।
व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए बुधवार सुबह 11 बजे धर्मशाला संचालकों व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नगरपालिका में बैठक होगी।
Connect with us
Blog Articles
Follow Us on Twitter
Follow Us on Facebook
Follow Us on Instagram
Travel Guide on YouTube
Khatu Darshan on YouTube
0 Comments